विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले नरेंद्र मोदी का क्या समर्थन करेंगे सीएम

पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे बिहार को विशेष दर्जा, विशेष पैकेज व विशेष तव्वजो देने की घोषणा करनेवाले नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे या बिहार को उसके हक से वंचित करने और अपमानित करनेवाली कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 7:49 AM

पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे बिहार को विशेष दर्जा, विशेष पैकेज व विशेष तव्वजो देने की घोषणा करनेवाले नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे या बिहार को उसके हक से वंचित करने और अपमानित करनेवाली कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे?

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और हित की बातें करनेवाले सीएम को सार्वजनिक तौर पर यह बताना चाहिए कि केंद्र की अगली भाजपा सरकार अगर बिहार की तरक्की के लिए कोई पहल करती है, तो क्या वह उन्हें स्वीकार होगा या नहीं? भाजपा शुरू से ही कहती रही है कि सिर्फ विशेष दर्जा मिलने से ही बिहार की सारी समस्याएं हल नहीं हो सकती हैं. इसलिए सूबे को 50 हजार करोड़ का प्रारंभिक विशेष पैकेज भी मिलना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने पार्टी की इस मांग का समर्थन किया है.

सीएम ने 2009 का लोकसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा, उसका समर्थन करेंगे. लाख गिड़गिड़ाने और मनुहार करने के बावजूद कांग्रेस के नेतृत्ववाली यूपीए सरकार ने तो उनकी एक न सुनी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद देना और वित्तमंत्री पी. चिंदंबरम को कांग्रेस मुख्यालय छोड़ने जाना भी काम नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version