फिलहाल युवती का बयान शनिवार को नहीं हो पाया और न ही मेडिकल जांच, जिसके कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को युवती अचानक ही अपने घर से गायब हो गयी. इसके बाद युवती के परिजनों ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस को गुम होने की जानकारी दी और इसके बाद कदमकुआं थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. अचानक ही युवती शनिवार की सुबह घर लौट आयी. इस बात की जानकारी मिलने पर कदमकुआं पुलिस घर पर पहुंची और युवती से पूछताछ की.
लेकिन परिजनों के आरोप के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि युवती के साथ दो-तीन युवकों ने रात भर गलत काम किया है. इसके बाद जिन युवकों पर यह आरोप लग रहा था, उनमें से दो को पकड़ कर पुलिस कदमकुआं थाना ले आयी. लेकिन फिलहाल अभी न्यायालय में युवती का 164 के तहत बयान नहीं हुआ है, जिसके कारण दोनों युवकों की गिरफ्तारी से पुलिस इनकार कर रही है. कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर के मुताबिक युवती का जब तक बयान नहीं हो जाता है, तब तक आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. बयान के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिकी परिजनों के बयान के आधार पर की जायेगी.