#BIHAR : MLA अनंत सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, लिया गया आवाज का नमूना
पटना: बाढ़ के विधायक अनंत कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. दो लोगों को धमकी देने के मामले में जांच तेजी से बढ़ रही है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को धमकी देने के मामले में हाल में ही उनकी पेशी गया कोर्ट में हो चुकी है. पूर्व सीएम के भांजे ने इसके खिलाफ […]
पटना: बाढ़ के विधायक अनंत कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. दो लोगों को धमकी देने के मामले में जांच तेजी से बढ़ रही है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को धमकी देने के मामले में हाल में ही उनकी पेशी गया कोर्ट में हो चुकी है. पूर्व सीएम के भांजे ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत की थी, जिस पर जांच चल रही है.
आगे की जांच करने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिंक साइंटिफिक लैब) की विशेष टीम ने बेऊर जेल जाकर विधायक की आवाज (वॉयस) का सैंपल लिया है. इस सैंपल का मिलान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को धमकी देनेवाले ऑडियो से किया जायेगा. धमकी भरे इस फोन कॉल की बकायदा रिकॉर्डिंग भी है. अगर दोनों आवाजें मिलती हैं, तो विधायक का जेल से बाहर आना फिलहाल मुश्किल हो जायेगा.
अनंत सिंह ने दाखिल की जमानत याचिका
मोकामा विधायक अनंत सिंह की ओर से शनिवार को उनके वकील ने एससी-एसटी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को एससी-एसटी कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश एडीजे (वन) सच्चिदानंद सिंह की अदालत में होगी. गौरतलब है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह पर 16 फरवरी 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के भांजे उपेंद्र मांझी ने खिजरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में एससी-एसटी कोर्ट से अनंत सिंह के विरुद्ध 20 अप्रैल को प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था. कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से गया लाया गया और एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया गया. एससी-एसटी कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश एडीजे (वन) सच्चिदानंद सिंह ने अनंत सिंह को केंद्रीय कारा भेज दिया था.