11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख रुपये के गांजे के साथ बोलेरो जब्त

हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप से रविवार की देर शाम पुलिस ने एक बोलेरो सहित सौ किलो गांजा बरामद किया. गांजे की कीमत करीब छह लाख आंकी गयी. हालांकि इस सिलसिले में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी […]

हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप से रविवार की देर शाम पुलिस ने एक बोलेरो सहित सौ किलो गांजा बरामद किया. गांजे की कीमत करीब छह लाख आंकी गयी. हालांकि इस सिलसिले में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की एक बड़ी खेप हाजीपुर पहुंचने वाली है.
पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जढुआ मोड़ के समीप अपना जाल बिछाया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि धंधेबाज गांजे की खेप लेकर बाजार समिति पहुंच गया है और उसे ठिकाने पर लगाने की योजना बना रहा है. आनन-फानन में टीम बाजार समिति पहुंची. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए धंधेबाज वहां से खिसक गये. पुलिस ने वहां खड़ी बोलेरो की तलाशी ली. बोलेरो में छह पैकेट में रखे गये एक सौ किलो गांजा की बरामदगी होते ही पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. नगर पुलिस ने बताया कि बोलेरो के मालिक की पहचान के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धंधेबाज गांजे की खेप राघोपुर दियारा क्षेत्र से लेकर यहां पहुंचा था. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें