दो बाहरी युवकों से मारपीट, बाइकें तोड़ीं

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के गेट पर बुधवार की शाम जम कर हंगामा हुआ. दरअसल दो बाहरी युवकों ने निफ्ट की छात्रा पर छींटाकशी और छेड़खानी की. इसकी जानकारी जब निफ्ट के कैंपस तक पहुंची, तो अंदर से दर्जनों छात्र गेट पर आ गये. इस दौरान दोनों आरोपितों से मारपीट की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:52 AM
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के गेट पर बुधवार की शाम जम कर हंगामा हुआ. दरअसल दो बाहरी युवकों ने निफ्ट की छात्रा पर छींटाकशी और छेड़खानी की. इसकी जानकारी जब निफ्ट के कैंपस तक पहुंची, तो अंदर से दर्जनों छात्र गेट पर आ गये. इस दौरान दोनों आरोपितों से मारपीट की गयी. उनकी दोनों बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी तरह से दाेनों वहां से भागे. इसके बाद करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा है.
निफ्ट के छात्र पुलिस से आरोपितों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. फिलहाल जक्कनपुर पुलिस ने छात्रों को समझा कर मामला शांत कराया. पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया है.थाना प्रभारी अमरनाथ झा का कहना है कि छेड़खानी जैसी कोई बात नहीं है. अंदर और बाहरी लड़कों में मारपीट हुई है. लेकिन किसी तरफ से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के दौरान मीडियाकर्मी के कैमरे से फोटाे डिलिट कराया : हंगामे के दौरान कवरेज में गये कुछ मीडियाकर्मियों से भी छात्रों ने अभद्र व्यवहार किया. कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया और जबरदस्ती एक कैमरा मैन से फोटो डिलिट कराया.

Next Article

Exit mobile version