ट्रेन से टकरायी बाइक, दो मरे
वैशाली : बेनीपट्टी पीरापुर हॉल्ट के समीप 27 नंबर रेलवे फाटक के समीप वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से मोटर साइकिल सवार टकरा गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भगवानपुर थाने के बिठौली निवासी धीरेंद्र कुमार धीरज और गोरौल थाने के बभनटोली निवासी बाबू लाल राय के रूप में हुई है. दोनों […]
वैशाली : बेनीपट्टी पीरापुर हॉल्ट के समीप 27 नंबर रेलवे फाटक के समीप वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से मोटर साइकिल सवार टकरा गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भगवानपुर थाने के बिठौली निवासी धीरेंद्र कुमार धीरज और गोरौल थाने के बभनटोली निवासी बाबू लाल राय के रूप में हुई है. दोनों बाइक से विद्यालय कार्य के लिए बीआरसी गोरौल जा रहे थे. इसी दौरान मानव रहित फाटक के गुमटी को पार करने के क्रम में वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.