11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ियों में फेंकी गयी लाडो को मिली पनाह

दो महीने से भी कम की है बच्ची, डॉक्टरों ने जांच कर बताया स्वस्थ पटना : मां की लाडो झाड़ियों में रो रही रही थी. फटे-पुराने मैले-कुचैले कपड़ों में लिपटी पड़ी थी. लाडो की कोई आवाज सुन सके, इसकी उम्मीद दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी. पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. […]

दो महीने से भी कम की है बच्ची, डॉक्टरों ने जांच कर बताया स्वस्थ
पटना : मां की लाडो झाड़ियों में रो रही रही थी. फटे-पुराने मैले-कुचैले कपड़ों में लिपटी पड़ी थी. लाडो की कोई आवाज सुन सके, इसकी उम्मीद दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी. पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. नेक इंसान बबलू के कानों में बच्ची की रोने की आवाज पहुंची और बच्ची को बचा लिया. यह घटना सोमवार सुबह की है. जब मैनपुरा निवासी बबलू गंगा दियारा में सेना में भरती होने की प्रैक्टिस करने के लिए दौड़ लगाने पहुंचे थे. इससे पहले की वह दौड़ लगाते, उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनायी दी.
इसके बाद झाड़ियों में उन्हें यह बच्ची मिली.मैनपुरा निवासी बबलू यादव बताते हैं कि वह पेशे से गाय पालते हैं. साथ ही सेना में भरती होना चाहते हैं. इसलिए वह प्रतिदिन एलसीटी घाट के दियारा में दौड़ लगाते हैं. हर दिन की तरह वह सोमवार की सुबह भी दौड़ लगाने निकले थे. बच्ची को लेकर वे घर पहुंचे. जहां, पत्नी और परिवार के सदस्यों ने उसे दूध पिलाया फिर परिजनों की मदद से उसे प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रयास नवजीवन पालना में डाल दिया. इस क्रम में बबलू की साइकिल भी गुम हो गयी.
रखी जायेगी गोद लेनेवाली एजेंसी में : प्रयास भारती ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन लाल ने बताया कि बच्ची को सोमवार को पालने में डाला गया है. मंगलवार को ट्रस्ट की ओर से बच्ची को बाल कल्याण समिति में सौंप दिया गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे गोद लेनेवाली एजेंसी में रखा जायेगा. जहां से उसे गोद लिया जा सकेगा. बबलू की तरह ही लोगों को सामाजिक होने की जरूरत है. ताकि फेंके गये नवजात की जान बचायी जा सके.
उन्होंने बताया कि बच्ची की उम्र दो महीने से भी कम है. उसे डॉक्टर से दिखाया गया है. बच्ची अभी स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि एजेंसी में अब तक 28 बच्चे रह रहे हैं. ये सभी बच्चे गोद लेने की प्रक्रिया से जोड़े जा रहे हैं, ताकि इन्हें कानूनी माता-पिता का साथ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें