प्रेमी के साथ पकड़ा, तो बेटी को जिंदा जलाया
– मां, मौसा व भाई ने दिया अंजाम – आरोपी मां गिरफ्तार – पुत्री का गांव के ही एक युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुरली मोहल्ला में एक मां ने अपने बहनोई व बेटे के साथ मिल कर अपनी बेटी को जला कर मार डाला. विवाहित बेटी […]
– मां, मौसा व भाई ने दिया अंजाम
– आरोपी मां गिरफ्तार
– पुत्री का गांव के ही एक युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुरली मोहल्ला में एक मां ने अपने बहनोई व बेटे के साथ मिल कर अपनी बेटी को जला कर मार डाला. विवाहित बेटी को मां ने उसके प्रेमी के साथ पकड़ा था. हत्या के बाद पास के ही एक खेत में शव को छिपा दिया. हालांकि मामले का जैसे ही खुलासा हुआ, तो पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया. पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए आरोपी मां ने इस अपराध में शामिल अपने बहनोई और पुत्र के बारे में भी जानकारी दी. हालांकि दोनों अब तक फरार हैं.
अधेड़ से करवा दी थी शादी : जानकारी के अनुसार मुरली मोहल्ला निवासी हीरालाल मुखिया की 20 वर्षीया पुत्री सरिता देवी का प्रेम-प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था. इसकी जानकारी सरिता के घर वालों को भी थी. छह माह पूर्व घर वालों ने सरिता की शादी गमैलडीह निवासी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करवा दी. शादी के बाद सरिता अकसर बीमारी का बहाना कर सुसराल वालों को परेशान करती रहती थी. कुछ दिन पूर्व सुसराल वालों ने तंग होकर सरिता को उसके मायके पहुंचा दिया.
मायके आने के बाद सरीता अपने पूर्व प्रेमी से पुन: मिलने-जुलने लगी थी. घटना की रात बुधवार को सरिता को उसके प्रेमी के साथ उसकी मां ने देख लिया. इससे आक्रोशित मां ने घर में मौजूद अपने बहनोई व पुत्र की मदद से पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान सरीता का प्रेमी किसी तरह भागने में सफल रहा. परिजनों ने पहले तो पिटाई की फिर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया. इसके बाद आरोपियों ने सरिता के शव को पास के ही एक खेत में ले जा कर ईख के पत्तों से दबा कर रख दिया. सुबह जब सुशीला देवी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत मालिक हरेराम सिंह से मदद मांगी. हरेराम सिंह ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय तुरंत खेत पर पहुंचकर युवती के शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपी मां सुशीला देवी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद यह भी चर्चा
इस घटना के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा है. स्थानीय लोग मां पर भी तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. लोग बताते हैं कि सरिता की मां से परेशान होकर सरिता के पिता हीरालाल मुखिया पंजाब मजदूरी करने चले गये. उसकी लड़की शादी के बाद भी पति के घर नहीं रह रही थी. इस बार सरिता जब फिर मां के घर पहुंची तो मां को परेशानी हुई. इसके बाद ही उसकी हत्या का निर्णय लिया. बुधवार की रात जब उसने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा तो तीनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी.