बाथरूम के वेंटिलेटर से घुसे, मालिक की आंखों के सामने गहने ले गये चोर

क्राइम. पुलिस बोली, बेडरूम का दरवाजा लॉक क्यों नहीं किया पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर सात में रहने वाले शिक्षा विभाग के आरडीडी कार्यालय के सहायक फणि मोहन के आवास में चोरों ने चोरी की घटना को मंगलवार की रात दो बजे अंजाम दिया और साढ़े चार लाख के गहने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 7:13 AM
क्राइम. पुलिस बोली, बेडरूम का दरवाजा लॉक क्यों नहीं किया
पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर सात में रहने वाले शिक्षा विभाग के आरडीडी कार्यालय के सहायक फणि मोहन के आवास में चोरों ने चोरी की घटना को मंगलवार की रात दो बजे अंजाम दिया और साढ़े चार लाख के गहने व 20 हजार नकद ले भागे. चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में ही फणि मोहन की पत्नी की नींद टूट गयी. उन्होंने चोर-चोर का हल्ला किया, लेकिन चोर उनकी बेटी के स्कूल बैग में सारे गहने लेकर उन लोगों की आंखों के सामने ही फरार हो गये. खास बात यह है किउनकी सूचना पर कंकड़बाग थाने के एक पुलिस पदाधिकारी वहां दल-बल के साथ पहुंचे.
लेकिन छानबीनकरने के बजाय वह फणि मोहन का ही क्लास लगाने लगे और कहा कि बेडरूम का दरवाजा उन्हें लॉक कर सोना चाहिए था. हालांकि, जब वह कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण से मिले तो उन्होंने उनकी मदद की और चोरी की प्राथमिकी तुरंत दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया.लॉकर खुला देख किया हल्ला : पूरा परिवार एक ही कमरे में सोया हुआ था. करीब दो बजे रात में चोर बाथरूम के वेंटिलेटर से अंदर प्रवेश किये और फिर कमरे में प्रवेश कर गये.
कमरे में रखे लॉकर व मेन गेट को खोल दिया और फिर लॉकर में रखे साढ़े चार लाख के गहने व 20 हजार नकद को स्कूल बैग में पैक कर लिया. फिर से कमरे में आकर दूसरा सामान खोजने लगे. इसी बीच फणि मोहन की पत्नी की नींद टूट गयी और लॉकर खुला देख चोर-चोर का हल्ला करने लगी. हल्ला होते ही चोर बैग लेकर बाहर की ओर भागे और पति-पत्नी की आंखों के सामने ही दो की संख्या में रहे चोर भाग गये. फणि मोहन का कहना है कि इस मोहल्ले में तीन माह में यह चौथी चोरी की घटना है.
आईना, छड़ी व लोहे के तार का उपयोग : घटनास्थल से एक आईना, छड़ी व लोहे के तार बरामद किये गये हैं. चोरों ने पहले एक कमरे के वेंटिलेटर को छड़ी के माध्यम से खोला और फिर लोहे के तार में आईना बांध कर यह देखा कि खिड़की की छिटकनी किधर है.
छिटकनी बीच में थी. इसे खोलने में चोर असफल रहे. इसके बाद वे बाथरूम के वेंटिलेटर से अंदर प्रवेश कर गये. चोर अब ज्यादातर वेंटिलेटर की मदद से ही घर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही चोरों की टाइमिंग भी डेढ़ बजे रात से ढाई बजे रात के बीच की है. जितनी भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, उन सभी की यही टाइमिंग है.
दुकान में चोरी का प्रयास, भागे चोर
पटना. चोरों ने पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में कपड़े की दुकान आरएल लाल एंड संस के शटर का ताला काट कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, वे सफल नहीं हो पाये. संभावना यह जतायी जा रही है कि वे लोग पुलिस की गश्ती टीम को देख कर भाग गये. चोरों ने ताला काट दिया था और दुकान के अंदर प्रवेश करने के पहले ही वहां से निकल गये. यह मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को निकाल कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version