दानापुर थाने में निखिल पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

पटना : यौन शोषण के मामले में फंसे निखिल प्रियदर्शी पर एक और मामला दानापुर थाने में 18 जनवरी को दर्ज हो चुका है. बेऊर जेल में बंद निखिल प्रियदर्शी ने रूपसपुर थाने में हेलियस ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व मानस राज के खिलाफ दो करोड़ 75 लाख के गबन का मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 7:16 AM
पटना : यौन शोषण के मामले में फंसे निखिल प्रियदर्शी पर एक और मामला दानापुर थाने में 18 जनवरी को दर्ज हो चुका है. बेऊर जेल में बंद निखिल प्रियदर्शी ने रूपसपुर थाने में हेलियस ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व मानस राज के खिलाफ दो करोड़ 75 लाख के गबन का मामला दर्ज कराया था.
अब यह मामला सामने आया है कि उसके खिलाफ भी संजय कुमार सिंह की ओर से सोहेल खान ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इसके साथ ही निखिल के भाई मनीष व उसके फर्म प्रियदर्शी होटल एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. जिसकी प्राथमिकी संख्या 27/17 है.
बैंक में नहीं थे पैसे, निखिल ने कर दिया था चेक जारी : दानापुर थाने में जो मामला दर्ज हुआ उसके अनुसार 18 फरवरी 2014 व 6 मार्च 2014 को जमीन के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया हुई. इसके साथ ही रजिस्ट्री भी हुई. निखिल की ओर से दो करोड़ 75 लाख रूपये विभिन्न माध्यमों से दिये गये थे और 17 करोड़ 25 लाख रुपयों का भुगतान चेक के माध्यम से होना था. इसके बाद उक्त पैसों का एसबीआइ का चेक भुगतान के लिए जारी किये गये थे. लेकिन
किसी भी चेक का भुगतान नहीं हुआ, क्योंकि बैंक में पैसे नहीं थे. इसके बाद 13 जनवरी 2015 में एक नया एकरारनामा बना जिसमें पुराने एकरारनामा को रद्द कर दिये जाने की जानकारी है.
इसके साथ ही 13 अगस्त 2016 को एक और कागजात सामने आया, जिसमें इस बात का जिक्र था कि निखिल ने हेलियस ग्रुप को दी गयी ऑडी कार को वापस ले लिया था. इसकी कीमत 50 लाख लगाकर हेलियस ग्रुप को दिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version