लापता छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या

कहलगांव: रसलपुर सहायक थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला निवासी सेवानिवृत्त सिपाही दीपनारायण पासवान की पुत्री व मैट्रिक परीक्षार्थी नव्या रंजन उर्फ सुधा (15) का शव गुरुवार को गांव के ही एक कुएं में मिला. वह दस मार्च से लापता थी. शव अर्धनग्‍न अवस्था में मिली. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कह रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:56 AM

कहलगांव: रसलपुर सहायक थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला निवासी सेवानिवृत्त सिपाही दीपनारायण पासवान की पुत्री व मैट्रिक परीक्षार्थी नव्या रंजन उर्फ सुधा (15) का शव गुरुवार को गांव के ही एक कुएं में मिला. वह दस मार्च से लापता थी.

शव अर्धनग्‍न अवस्था में मिली. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कह रहे हैं. जिस कुएं में नव्या की लाश मिली है, वह ग्रामीण सीताराम पासवान का है. यह कुआं मृतका व आरोपी के घरों से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. कुएं के पास खून से सनी पुरुष की एक गंजी मिली है. आशंका है कि नव्या की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. सूचना पर रसलपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

इधर, घटना की सूचना पाकर कहलगांव एएसपी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. एएसपी ने घटना की जानकारी ली और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय एकचारी की छात्रा नव्या कहलगांव के सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी. 10 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा देकर वह अपने पिता के साथ घर लौट रही थी. पूरब टोला चौक पर उसके पिता दीपनारायण पासवान उसे घर जाने को कह कर सामान खरीदने लगे. जब दीपनारायण पासवान घर पहुंचे, तो पता चला कि नव्या घर नहीं पहुंची है. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला.

दीपनारायण पासवान ने रसलपुर थाना में पुत्री के लापता होने की सूचना दी और गांव के ही कुंदन पासवान, रौशन पासवान व हरेंद्र पासवान पर नव्या के अपहरण का आरोप लगाया था. 12 मार्च को परिजनों ने इनके खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज करायी. पुलिस ने 11 मार्च की रात में कुंदन व रौशन के ठिकानों पर छापा भी मारा, लेकिन कोई हाथ नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version