11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाव में ग्रामीणों ने डकैत को पकड़ा

सिलाव (नालंदा). सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह गांव में गुरुवार की देर रात डकैती करने आये सात अपराधियों में से एक को गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान छह अपराधी भाग गये. अपराधियों ने खदेड़ रहे ग्रामीणों पर कई चक्र गोलियां भी चलायीं. थानाध्यक्ष […]

सिलाव (नालंदा).
सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह गांव में गुरुवार की देर रात डकैती करने आये सात अपराधियों में से एक को गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान छह अपराधी भाग गये. अपराधियों ने खदेड़ रहे ग्रामीणों पर कई चक्र गोलियां भी चलायीं.
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हैदरगंज कड़ाह के ग्रामीण गांव की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे थे. करीब एक बजे रात में कड़ाह रेलवे हॉल्ट के पास ग्रामीणों ने सात अपराधियों को देखा. पहरा दे रहे ग्रामीणों ने इन अपराधियों को रुकने को कहा, लेकिन आवाज सुन कर सभी अपराधी भागने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ना शुरू किया. ग्रामीणों ने एक अपराधी मो इम्तियाज को (जो दिल्ली के गाजियाबाद स्थित मोहन नगर का रहनेवाला है) पकड़ लिया. ग्रामीण उसे पकड़ कर थाने ले आये. पकड़े गये अपराधी मो इम्तियाज ने बताया कि उन्हें गैंग का मास्टरमाइंड मो सोनू लेकर आया था. मो सोनू बिहारशरीफ का रहनेवाला है. छह माह पहले भी हैदरगंज कड़ाह निवासी मो रेजा उर्फ लउडन के घर में अपराधियों ने डाका डाल कर करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली थी. पुलिस ने सामान को बरामद कर लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो सोनू एक शातिर अपराधी है. ग्रामीण मो शाहिद, मो हुसैन, मो मुमताज, मो शौकत ने बताया कि और अपराधी पकड़े जाते, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें