10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध असलहों के साथ नक्सली धराया

हाजीपुर. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मदन पासवान की गिरफ्तारी कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. सदर थाना क्षेत्र के काजीपुर थाथन से मदन को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से कंट्री मेड मस्कट तथा देसी पिस्टल बरामद की. उस पर हत्या तथा अन्य संगीन धाराओं […]

हाजीपुर.

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मदन पासवान की गिरफ्तारी कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. सदर थाना क्षेत्र के काजीपुर थाथन से मदन को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से कंट्री मेड मस्कट तथा देसी पिस्टल बरामद की. उस पर हत्या तथा अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. प्राप्त विवरण के अनुसार बेलसर ओपी अंतर्गत डुमरिया निवासी मदन पासवान पुत्र स्व. रूदल पासवान लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा है. छह माह पूर्व नक्सली कमांडर दिलीप पासवान की गिरफ्तारी के बाद गैंग की कमान मदन ने ही संभाल रखी थी. जिसके द्वारा धमकी देकर लेवी वसूलने का क्रम जारी था. लेवी वसूलने के लिए काजीपुर थाथन में आने की भनक लगने पर छापा मार कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान कंट्री मेड मस्कट तथा देसी पिस्टल बरामद की गयी. उसके ऊपर हरे सिंह की हत्या तथा मुजफ्फरपुर जिले के जैदपुर ओपी अंतर्गत सरैया स्थित विजय राय के ईट भट्ठे से रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि मदन की गिरफ्तारी से उसके अन्य साथियों के ठिकाना का पता लगाने तथा उनकी गिरफ्तारी में मदद मिलेगी. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें