13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की हत्या कर पेड़ पर लटकाया

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के मोहम्मदपुर गांव में रविवार की सुबह आम के बागीचे में पेड़ से लटका हुआ 12 साल के किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के मोहम्मदपुर गांव में रविवार की सुबह आम के बागीचे में पेड़ से लटका हुआ 12 साल के किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है.वैसे पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. बगीचे में इरेजर लिखा हुआ वाइटनर भी बिखरा हुआ है. पुलिस ने जांच के लिए डाॅग स्क्वायड की भी मदद ली.
घटना के संबंध में मोहम्मदपुर निवासी खेत में काम करनेवाला मजदूर विनय चौधरी ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा अमन चौधरी शनिवार की शाम तीन बजे अंतिम बार देखा गया, उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं मिला. देर शाम अमन की तलाशी शुरू हुई, पर कहीं सुराग नहीं मिला. पूरी रात अमन की खोजबीन जारी रही. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बगीचे में आम के पेड़ से शव लटका हुआ है. शव की सूचना मिलते ही परिवार तुरंत बगीचे में पहुंचा और उसकी पहचान अमन के रूप में की. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वह गांव में ही चाट की दुकान पर काम कर परिवार चलाता था. मृतक की मां का देहांत 2009 में ही हो चुका था. उसकी पांच बहनों में चांदी,राजमंती व संगीता की शादी हो चुकी है, जबकि सोनी व राखी छोटी हैं. एक छोटा भाई अरुण है.
इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल को देखने से यह प्रतीत होता है कि किशोर ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि हत्या करके उसे लटका दिया गया है. ट्रेनी आइपीएस सह थानेदार योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
वैसे पुलिस दोनों बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.
बख्तियारपुर : हकीकतपुर से शनिवार को बरामद महिला की लाश को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. शक की सूई मृतका संजना देवी (35) की पुत्री की ओर ही घूम रही है. जानकारी के अनुसार मृतका ने अपनी बड़ी पुत्री पल्लवी की शादी तय कर रखी थी, परंतु वह मोहल्ले के ही एक लड़के से प्रेम करती थी और शादी भी करना चाहती थी. इसके लिए वह तैयार नहीं थी.
इसलिए जब उसके चाचा अपने पूरे परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां चले गये, इसी दौरान मां को अकेले देख कर पल्लवी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी तथा अपनी छोटी बहन पलक को लेकर फरार हो गयी. इस संबंध में मृतका के देवर सुनील साव के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पल्लवी को साहेबगंज में गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की गिरफ्तार युवती को बख्तियारपुर लाया जा रहा है.
नहीं सुलझी वीरेंद्र की हत्या की गुत्थी
फतुहा : परिजनो के आने के बाद भी वीरेंद्र की हत्या की गुत्थी सुलझाने में नदी थाना पुलिस सफल नहीं हुई. इस संबंध में मृतक वीरेंद्र प्रसाद के भाई मोहन प्रसाद ने बताया कि वीरेंद्र मध्यप्रदेश के एक कंपनी में नौकरी करता था. सात दिनों पहले ही वह अपने घर आरा आया था. इसके बाद ससुराल दीघा पटना गया था . ससुरालवालों के मुताबिक वहां से वह चार मई को कह कर निकला था कि किसी काम से हैदराबाद जा रहा है, लेकिन दो दिनों के बाद ही उसका शव फतुहा नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर स्थित गंगा नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया .
वीरेंद्र के शरीर और कपड़े के कई जगहों पर खून के धब्बे पाये गये थे, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया गया था. सब इंसपेक्टर शीलानाथ पांडेय ने बताया की मृतक की पत्नी गभर्वती रहने के कारण नहीं आ पायी हैं, उनसे पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल परिजन जो जानकारी दे रहे हैं उससे कुछ पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों ने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें