काला दूल्हा देख भड़की दुल्हन, किया शादी से इनकार
शहर के रामरेखा घाट विवाह मंडप में किया गया था शादी का आयोजन वर पक्ष इटाढ़ी और वधू पक्ष धनसोई इलाके के बक्सर : दहेज के लिए और शराबी दूल्हे के लिए शादियां टूटते आपने जरूर देखी और सुनी होगी. लेकिन बक्सर में काले दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. हम […]
शहर के रामरेखा घाट विवाह मंडप में किया गया था शादी का आयोजन
वर पक्ष इटाढ़ी और वधू पक्ष धनसोई इलाके के
बक्सर : दहेज के लिए और शराबी दूल्हे के लिए शादियां टूटते आपने जरूर देखी और सुनी होगी. लेकिन बक्सर में काले दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं गाने के ये बोल एक दूल्हे के लिए बेमानी साबित हो गयी है.
दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में दिन भर इसकी चर्चा होती रही. शादी शहर के रामरेखा घाट विवाह मंडप पर आयोजित थी. इटाढ़ी के कैलेंडर चौहान ने अपने बेटे अंजनी चौहान की शादी धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर गांव के एक लड़की से तय की थी. दोनों पक्षों ने शादी के लिए रामरेखा घाट विवाह मंडप पहुंचे थे. अपने बेटे की बरात लेकर जैसे ही वर पक्ष के लोग मंडप पहुंचे. रीति रिवाज से सब कुछ हो रहा था. इसी दौरान दुल्हन ने जब दूल्हे का काला रंग देखा तो शादी से इनकार कर दिया.
लोगों ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन ने अपने फैसले पर अडिग रही. अंत में बिना शादी किये ही दूल्हे को बरात के साथ बैरंग लौटना पड़ा. इधर शादी नहीं होने के बाद लड़के के पिता ने उसकी शादी सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव में तय कर दी है. इस घटना के बाद सभी लोग हतप्रभ हैं. विदित हो कि कुछ दिन पहले जिले के धनसोई और इटाढ़ी गांव में शराबी दूल्हा देख कर शादी से इनकार कर दिया था.