बीच चौराहे पर खंभे से बांध दो बच्चों की सात घंटे तक पिटाई

अरेराज/संग्रामपुर (पूचं) : संग्रामपुर में मंगलवार को तालिबानी हुकूमत की एक मिशाल सामने आयी. यहां पेट की खातिर मुर्गा व गेहूं चोरी करनेवाले दो मासूम बच्चों को खंभे से बांध कर सात घंटे तक पिटाई की गयी. पेट की खातिर दोनों ने चोरी की बात कबूल की. सामान भी बरामद हुआ, लेकिन ग्रामीण दोनों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 7:10 AM
अरेराज/संग्रामपुर (पूचं) : संग्रामपुर में मंगलवार को तालिबानी हुकूमत की एक मिशाल सामने आयी. यहां पेट की खातिर मुर्गा व गेहूं चोरी करनेवाले दो मासूम बच्चों को खंभे से बांध कर सात घंटे तक पिटाई की गयी. पेट की खातिर दोनों ने चोरी की बात कबूल की. सामान भी बरामद हुआ, लेकिन ग्रामीण दोनों पर कहर बरपाने से बाज नहीं आये. दोनों को बीच चौराहे पर खंभे से बांध कर पीटा गया. रोंगटे खड़े करनी वाली यह घटना संग्रामपुर के जलहा गांव की है.
आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों रहम की भींख मांगते रहे. तमशाबीन बने ग्रामीणों की भीड़ में एक भी व्यक्ति को उन पर तरस नहीं आयी. पुलिस भी घटना से घंटों अनजान रही. जब बात पुलिस के कानों तक पहुंची, तो जलहा आकर बच्चों को मुक्त कराया.
जानकारी के अनुसार जलहा गांव के करीम मियां के घर में घुस कर उसी गांव के नौ वर्षीय शेख मसरफ व 12 वर्षीय अफजल ने मुर्गा व एक बोरा गेहूं चुरा लिया. गृहस्वामी के घर से दोनों मासूमों के घर तक गेहूं का दाना गिरा हुआ मिला. इसके बाद शक के आधार पर करीम मियां के परिवारवालों ने दोनों बच्चों को पकड़ कर पूछताछ की. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर सामान भी बरामद हुआ. इसके बाद जो हुआ उससे रोंगटे खड़े कर दिया. करीम और उसके परिवार वाले दोनों बच्चों को घर से खींच गांव के चौराहे पर लेकर आये, उसके बाद पहले दोनों का हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा.
उससे से भी मन नहीं भरा, तो दोनों को चौराहे के पास एक खंभे से बांध कर पिटाई की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बच्चों को मुक्त करा परिजनों को सौंप दिया गया है. उनके द्वारा थाना में लिखित शिकायत अब तक नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version