जाम समाप्त कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा
मेजरगंज (सीतामढ़ी) : मेजरगंज थाने के सोनौल महोदय गांव में सड़क जाम को समाप्त कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों की जम कर पिटाई कर दी गयी. साथ ही गाली-गलौज भी की गयी. नाराज लोग पुलिस जीप में आग लगाने […]
मेजरगंज (सीतामढ़ी) : मेजरगंज थाने के सोनौल महोदय गांव में सड़क जाम को समाप्त कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों की जम कर पिटाई कर दी गयी. साथ ही गाली-गलौज भी की गयी. नाराज लोग पुलिस जीप में आग लगाने व जमादार की हत्या करने पर आमादा थे. लोगों ने जमादार समेत पुलिस कर्मियों को घेर कर सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद एक गुट के लोगों द्वारा सड़क जाम को समाप्त कराने के लिए पुलिस की टीम सोनौल महोदय गांव के हिरोलवा मोड़ पर पहुंची थी.
पुलिस टीम जैसे-तैसे जान बचा कर भागने में कामयाब रही. जख्मी जमादार के आवेदन पर मेजरगंज थाने में एक दर्जन नामजद व 50-60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में सहियारा थाने के डायन छपरा के वीरेंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, मेजरगंज थाने के सोनौल महोदय गांव के राकेश पासवान, भरत पासवान, राकेश पासवान, मुकेश पासवान, छोटू पासवान, सतेंद्र पासवान, सुरेश कुमार, दयाली पासवान, सुनील कुमार, सिकंदर कुमार व शैलेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है.