आरा में गोलीबारी, सात जख्मी

आरा (भोजपुर) : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव गुरुवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कब्रिस्तान से इबादत करके लौट रहे लोगों पर हुई गोलीबारी में सात लोग जख्मी हो गये, जिनमें दो लोगों को पटना रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी लोगों में धरहरा निवासी तनवीर अनवर, मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 5:36 AM
आरा (भोजपुर) : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव गुरुवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कब्रिस्तान से इबादत करके लौट रहे लोगों पर हुई गोलीबारी में सात लोग जख्मी हो गये, जिनमें दो लोगों को पटना रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी लोगों में धरहरा निवासी तनवीर अनवर, मो मंटू, मो महंगू, मो विक्की, मो गुलाम सरवर, मो मेराज और जगदीशपुर थाने के कौरा गांव निवासी अखिलेश चौधरी शामिल हैं.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना के बाद धरहरा गांव में अफरा-तफरी मच गयी. गांव में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लगभग 25 राउंड फायरिंग की. अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, कुछ का कहना है कि मो महंगु और मो इम्तियाज के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इसी के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जख्मियों ने बताया कि कब्रिस्तान से इबादत कर घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है. मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को सब-ए-बरात को लेकर सभी लोग इबादत करके घर लौट रहे थे. इस मामले में धरहरा के एक कुख्यात का भी नाम सामने आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version