इंटर परीक्षा में नंबर बढ़वाने का दावा करने वाले जालसाज के तार जुड़े हैं लातेहार से
पटना/शिवहर : इंटर के परीक्षार्थी को नंबर बढ़ाने का झांसा देकर राशि उगाही करने वाले गिरोह का तार झारखंड के लातेहार से जुड़ा है. यह गिरोह पटना, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत तमाम जिलों के परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर पता कर आठ से दस हजार रुपये की राशि जमा करवा रहा है. जिस एकाउंट में जालसाज पैसा […]
पटना/शिवहर : इंटर के परीक्षार्थी को नंबर बढ़ाने का झांसा देकर राशि उगाही करने वाले गिरोह का तार झारखंड के लातेहार से जुड़ा है. यह गिरोह पटना, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत तमाम जिलों के परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर पता कर आठ से दस हजार रुपये की राशि जमा करवा रहा है.
जिस एकाउंट में जालसाज पैसा जमा करा रहे हैं, उस एकाउंट को शिवहर पुलिस ने ट्रेस कर लिया और वह शेखपुरा के एक बैंक का मिला. उक्त एकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है और उसमें फिलहाल छह लाख रुपये हैं, जो विभिन्न एकाउंट से ट्रांसफर किये गये हैं. शिवहर पुलिस ने इसका खुलासा किया है और इस संबंध में पटना व अन्य जिला के एसपी को जानकारी दे दी है और उन्हें भी अपने स्तर पर जांच करने का अनुरोध किया है.
शिवहर नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी शिवजी प्रसाद यादव के पुत्र अमित कुमार ने इसकी जानकारी शिवहर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र को दी थी. इसकी जांच करायी गयी तो पता चला कि एकाउंट शेखपुरा जिला के मटोखर गांव निवासी जितेंद्र चौहान के पुत्र चंदन कुमार के नाम से है और उसमें जो मोबाइल नंबर अंकित है वह जीतेंद्र चौहान के नाम से है.
इसके साथ ही पुलिस ने चंदन को पूछताछ के लिए लाया है. लेकिन उसके लाने के बाद भी जालसाजों द्वारा फोन कर परीक्षार्थियों से पैसे मांगे जा रहे है और नहीं देने पर फेल किये जाने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद पुलिस को अब यह लग रहा है कि इस खेल के पीछे कोई और है, जो कॉन्फ्रेंसिंग से कॉल कर पैसे मांग रहा है. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि उक्त जालसाज झारखंड के लातेहार से फोन कर पैसे मांग रहा है.