मुख्यमंत्री इस बार नहीं मनायेंगे होली
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार होली नहीं मनायेंगे. पिछले साल सारण जिले के गंडामन में मिड डे मील से बच्चों की हुई मौत से दुखी मुख्यमंत्री होली नहीं मनायेंगे. इस घटना के बाद सीएम ने अब तक कोई त्योहार नहीं मनाया है. इस दुखद घटना को हुए एक साल भी नहीं बीता है. मुख्यमंत्री […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार होली नहीं मनायेंगे. पिछले साल सारण जिले के गंडामन में मिड डे मील से बच्चों की हुई मौत से दुखी मुख्यमंत्री होली नहीं मनायेंगे. इस घटना के बाद सीएम ने अब तक कोई त्योहार नहीं मनाया है.
इस दुखद घटना को हुए एक साल भी नहीं बीता है. मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि रंगों के इस त्योहार को प्रेम, सद्भाव व भाईचारे के वातावरण में मिल-जुल कर मनाएं.