12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 गिरफ्तार, 271 लीटर देसी व 72 बोतल विदेशी शराब बरामद

पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शनिवार की रात से रविवार की देर शाम तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिले के 26 थाना क्षेत्रों से 72 लोगों को शराब के नशे में व विक्रेताओं को गिरफ्तार किया. उन लोगों के पास से 271 लीटर देसी शराब व 72 बोतल […]

पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शनिवार की रात से रविवार की देर शाम तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिले के 26 थाना क्षेत्रों से 72 लोगों को शराब के नशे में व विक्रेताओं को गिरफ्तार किया. उन लोगों के पास से 271 लीटर देसी शराब व 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. मरांची पुलिस ने सात बोतल विदेशी शराब बरामद की, तो पाटलिपुत्र पुलिस ने चार बोतल शराब बरामद की. खगौल पुलिस ने 11 बोतल शराब बरामद की है.
शराब बरामदगी को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही देर रात शराब के नशे में घूम रहे लोग भी पकड़े गये.एक दर्जन गिरफ्तार, काफी मात्रा में देसी शराब और उपकरण जब्त दीघा के उड़ान टोला मुसहरी में शराब बरामदगी को गयी पुलिस टीम पर हमला करने के बाद एक बार फिर से सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी भी थे. पुलिस टीम ने एक साथ उड़ान टोला मुसहरी को चारों ओर से घेर लिया और मौके से एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही काफी मात्रा में देसी शराब और महुआ बरामद किये गये. शराब बनाने के सामान भी जब्त किये गये. पुलिस पर हमला करने के बाद शनिवार की रात ही लोग वहां से भाग गये थे.
शराब तस्करी की सूचना सिटी एसपी ने की घेराबंदी
पटना. आयकर गोलंबर से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने की सूचना मिलने पर सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा ने दल-बल के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी. इस दौरान आयकर गोलंबर से गुजरनेवाली हर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी गयी. यहां तक की बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस को भी रुकवाया गया और एक-एक यात्रियों के बैग की चेकिंग सिटी एसपी ने खुद की. साथ ही एक-एक टेंपो, बाइक, कार की चेकिंग हुई. इस दौरान कई बाइकर्स भी पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें