गेहूं सुखाने की बात पर छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या
सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह गांव में इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सिंघौल सहायक थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नागदह निवासी रामनरेश सिंह की 22 वर्षीया पुत्री ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी थी, […]
सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह गांव में इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सिंघौल सहायक थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नागदह निवासी रामनरेश सिंह की 22 वर्षीया पुत्री ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है.
जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार के घर में आटा खत्म हो गया था. सुबह तकरीबन 10 बजे रामनरेश सिंह ने अपनी बेटी को 20 किलो गेहूं को धोकर उसे छत पर सुखाने को कहा. इस पर बेटी मोबाइल लेकर कुछ काम करने बैठ गयी. फिर उसके पिता ने दोबारा अपनी बेटी को गेहूं को धोकर सुखाने की बात कही. इसी पर वह गुस्सा होकर एक रूम में जाकर बैठ गयी. काफी देर के बाद जब वह रूम से बाहर नहीं निकली, तो पिता को चिंता होने लगी. परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खोला गया.
पिता ने अपने पुत्र को वेंटिलेटर से अंदर झांकने को कहा. झांकने पर अंदर का नजारा ही कुछ और था. छात्रा लोहे के पाइप में दुपट्टे से लटकी हुई थी. दरवाजा तोड़ने से पहले परिजनों ने घटना की जानकारी सिंघौल सहायक थाने को दी. सिंघौल के सहायक थानाध्यक्ष ललित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि छात्रा के शव को रूम के ऊपर लगे चदरे को काट कर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.