मान गये गिरीराज नवादा से चुनाव लड़ने को तैयार

पटना: भाजपा के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र की जगह नवादा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने का विरोध कर रहे बिहार विधान परिषद सदस्य गिरीराज सिंह अब नवादा से चुनाव लडने को तैयार हो गए हैं और वह आगामी 19 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बेगूसराय संसदीय क्षेत्र की जगह नवादा लोकसभा सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 5:42 PM

पटना: भाजपा के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र की जगह नवादा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने का विरोध कर रहे बिहार विधान परिषद सदस्य गिरीराज सिंह अब नवादा से चुनाव लडने को तैयार हो गए हैं और वह आगामी 19 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बेगूसराय संसदीय क्षेत्र की जगह नवादा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज गिरीराज ने भाजपा की बिहार इकाई खासतौर पर सुशील कुमार मोदी पर उनकी बेगूसराय संसदीय सीट से टिकट दिए जाने की मांग की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस मामले को लेकर सभी विवाद का निराकरण हो गया है और अब वह नवादा से चुनाव लडने को तैयार हैं.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के घोर समर्थक माने जाने वाले गिरीराज ने कहा कि नवादा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हुई उनकी बैठक के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनकी जीत को सुनिश्चित करने का वादा किया है.भाजपा की बिहार इकाई नेतृत्व के साथ कुछ समस्या होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अगले महीने उनके संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न हो जाने पर वे इसबारे में उचित समय पर बोलेंगे.

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भाजपा के वे नेता जो कि बिहार में पार्टी हित के विरोध में काम कर रहे उन्हें उचित समय पर वे बेनकाब करेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा द्वार उनके खिलाफ की गयी टिप्पणी के बारे में गिरीराज ने कहा कि वे उचित समय पर इसपर अपनी ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version