पहिये खुलने से बस पलटी, पांच की मौत

रजौली (नवादा) : कोलकाता से नवादा आ रही बस के पलट जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी. सोमवार तड़के हुए इस हादसे में 40 यात्री जख्मी हो गये. मृतकों में नवादा के नारदीगंज प्रखंड के डोहरा निवासी भाषो मांझी, उनकी बेटी गीता कुमारी व नाती अरुण मांझी, अकबरपुर के भागलपुर निवासी रंजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 6:38 AM

रजौली (नवादा) : कोलकाता से नवादा आ रही बस के पलट जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी. सोमवार तड़के हुए इस हादसे में 40 यात्री जख्मी हो गये. मृतकों में नवादा के नारदीगंज प्रखंड के डोहरा निवासी भाषो मांझी, उनकी बेटी गीता कुमारी व नाती अरुण मांझी, अकबरपुर के भागलपुर निवासी रंजीत कुमार व पकरीबरावां के ज्यूरी निवासी नौशाद आलम शामिल हैं.

इनमें एक मजदूर रजौली अस्पताल में इलाज के अभाव में दम ताेड़ दिया. लोगों ने बताया कि कोलकाता से आ रही सियाराम नाम की बस रजौली के अंधरबारी मोड़ के पास पहुंची, तो उसके पीछे के दोनों चक्के खुल कर बाहर निकल गये व बस गड्ढे में पलट गयी. मृतकों के बारे में बताया जाता है कि सभी कोलकाता के किसी ईंट-भट्ठे में काम कर लौट रहे थे. बस की व्यवस्था भी मजदूरों के ठेकेदार ने ही की थी.

Next Article

Exit mobile version