11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल ने आठ शागिर्दों के संग मिल कर की थी बबलू दुबे की हत्या

बेतिया : सिविल कोर्ट परिसर में गोली मार आर्मी लिबरेशन फ्रंट के सरगना बबलू दूबे की हत्या मोतिहारी जेल से फरार शातिर कुणाल सिंह ने अपने आठ शागिर्दों के साथ मिल कर की थी. इसमें रिमांड होम से फरार दो नाबालिगों के साथ रिपू सूदन, मनीष सिंह, सिगरेट, विकास सिंह व संजय सिंह शामिल थे. […]

बेतिया : सिविल कोर्ट परिसर में गोली मार आर्मी लिबरेशन फ्रंट के सरगना बबलू दूबे की हत्या मोतिहारी जेल से फरार शातिर कुणाल सिंह ने अपने आठ शागिर्दों के साथ मिल कर की थी. इसमें रिमांड होम से फरार दो नाबालिगों के साथ रिपू सूदन, मनीष सिंह, सिगरेट, विकास सिंह व संजय सिंह शामिल थे. इसमें सहयोग परबतिया टोला के विजय यादव व उसके भतीजे नीरज यादव ने की थी. मामले के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने रिमांड होम के एक नाबालिग समेत विजय व नीरज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुख्य साजिशकर्ता कुणाल सिंह समेत पांच अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
एसपी विनय कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. इसी कड़ी में यह बात सामने आयी कि मोतिहारी रिमांड होम से फरार एक नाबालिग भी इस हत्याकांड में शामिल था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो उसने सब कुछ उगल दिया. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने बेतिया मुफस्सिल थाने के परबतिया टोला निवासी विजय यादव व उसके भतीजे नीरज यादव को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार विजय ने पुलिस को दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी है.एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है. इसकी साजिश मोतिहारी जेल में ही रची गयी थी. इसमें पुलिस हिरासत से फरार कुणाल सिंह एवं राहुल सिंह की भी संलिप्तता है. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में छोटाई सिंह, राहुल सिह, विकास सिंह, कुणाल सिंह, मनीष सिंह, संजय सिंह सिगरेट, रिपुसूदन आदि रहे हैं. परबतिया टोला के विजय यादव एवं उसके परिजनों ने अपराधियों को अपने यहां संरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने बताया कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है. जेल भेजा जा रहा है.
एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल रिमांड होम से फरार फेनहारा थाना के पिपरा निवासी नाबालिग को मेडिकल बोर्ड बैठा कर उम्र का सत्यापन कराने की कार्रवाई आंरभ की जा रही है. बता दें कि बीते 11 मई को कोर्ट परिसर में शातिर बबलू दूबे की गोली मार हत्या कर दी गयी थी.
कैदी वाहन से उतरते ही बबलू दूबे की हत्या की थी योजना : एसपी ने बताया कि घटना के िदन सभी अपराधी अलग-अलग ठिकानों पर रहे. उनकी योजना वाहन से उतरने के समय ही हत्या करने की थी. मौका नहीं मिला. फिर ये लोग अलग-अलग जगहों पर चले गये. बबलू के कोर्ट में पेशी के बाद सीढ़ी से उतरने के बाद एक किनारे मौजूद रिमांड होम का फरार नाबालिग कुड़वा चैनपुर निवासी ने पहली गोली मारी. उसके बाद सभी भगदड़ का फायदा उठा कर बबलू के शरीर में गोलियां मारते गये. इसी दौरान दूसरे नाबालिग ने भी अंत में दो गोली मारी.
रिमांड होम से फरार दोनों नाबालिग बाइक चोरी के मामले में रिमांड होम में संसूचित थे. इसी दौरान घटना के पूर्व रिमांड होम से दोनों फरार हो गये. घटना के बाद फिर रिमांड होम में पहुंच गये. बाद में अपनी हत्या की आशंका को देखते हुए पुन: रिमांड होम से फरार हो गये. एसपी ने स्वीकार किया कि रिमांड होम के नाबालिगों ने एक तरह से आत्मघाती काम को अंजाम दिया है.
खुलासा
-कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या के मामले का खुलासा
– मोतिहारी रिमांड होम से फरार आरोपित संग तीन गिरफ्तार कर भेजे गये जेल
– एसपी विनय कुमार ने दी मामले की जानकारी, बोले आपराधिक वर्चस्व को लेकर बबलू दूबे की हुई हत्या
– बेतिया के विजय यादव के घर ठहरे थे कुणाल सिंह समेत आठ अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें