Advertisement
ट्रेन से देसी-विदेशी शराब व 50 किलो गांजा जब्त, नौ गिरफ्तार
पटना : पड़ोसी राज्यों से बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब की खेप पटना और आस-पास के इलाकों में पहुंच रही है. इस शराब की खेप पर पूर्ण विराम लगाने को लेकर पटना रेल पुलिस ने संयुक्त टीम तैयार की है, जिसने सोमवार की रात में रेल जिला क्षेत्र से गुजरनेवाली ट्रेनों में छापेमारी की. इस […]
पटना : पड़ोसी राज्यों से बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब की खेप पटना और आस-पास के इलाकों में पहुंच रही है. इस शराब की खेप पर पूर्ण विराम लगाने को लेकर पटना रेल पुलिस ने संयुक्त टीम तैयार की है, जिसने सोमवार की रात में रेल जिला क्षेत्र से गुजरनेवाली ट्रेनों में छापेमारी की. इस छापेमारी में देसी-विदेशी शराब के साथ 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही छापेमारी के दौरान पटना जंकशन से सात चोरों को भी गिरफ्तार किया गया.
रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि दो डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं, जो पड़ोसी राज्यों से आनेवाली ट्रेनों में छापेमारी कर रही हैं. इस छापेमारी टीम ने सोमवार को बख्तियारपुर स्टेशन पर तूफान एक्सप्रेस में छापेमारी की, जिसमें एक ट्रॉली बैग व दो बैग में 50 किलोग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
बरामद गांजा की कीमत है तीन लाख : बख्तियारपुर स्टेशन पर गांजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त आरा जिले के मखदुमपुर गांव के रहनेवाले रंजीत सिंह और चकवत गांव के कमला सिंह हैं, जो गांजा पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला की एक लाख रुपये में गांजा खरीदा गया था और तीन लाख रुपये में बेचने की तैयारी थी.
शराब के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार : समस्तीपुर जिले के लिलहौल गांव के रहनेवाले अरविंद कुमार बीएसएफ के जवान हैं और गुजरात के गांधी नगर में कार्यरत हैं. गांधी नगर से छुट्टी में गांव आ रहे थे, लेकिन पास में तीन बोतल विदेशी शराब रखे हुए थे.
जंकशन पर छापेमारी टीम ने बैग की तलाशी ली, तो तीन बोतल विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही लावारिस बैग में 911 देसी शराब के पाउच के साथ 16 बीयर के केन और विदेशी शराब के बोतल भी बरामद की गयी. रेल एसपी ने बताया कि शराब पर रोक लगाने को लेकर रेल जिला क्षेत्र के गया, सासाराम, सोन नगर, बख्तियारपुर, मोकामा, पटना साहिब, दानापुर, जंकशन, जहानाबाद आदि स्टेशनों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement