लोस चुनाव : प्रत्याशियों ने भरे परचे

जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल जमुई : मंगलवार 18 मार्च को जदयू प्रत्याशी के रूप में उदय नारायण चौधरी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनके साथ समर्थक व प्रस्तावक के रूप में भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, भाकपा नेता गजाधर रजक, शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 1:30 AM

जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल

जमुई : मंगलवार 18 मार्च को जदयू प्रत्याशी के रूप में उदय नारायण चौधरी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनके साथ समर्थक व प्रस्तावक के रूप में भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, भाकपा नेता गजाधर रजक, शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी मौजूद थे. नामांकन के अनुसार जदयू प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी पर एक भी मामला दर्ज नहीं है. संपत्ति के मामले उदय नारायण चौधरी के पास नकद सिर्फ 2 लाख 50 हजार रुपया है.

राजद प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल

जमुई

राजद प्रत्याशी के रूप में सुधांशु शेखर भाष्कर ने 18 मार्च मंगलवार को अपने चार समर्थक व प्रस्तावक के साथ नामांकन का परचा दाखिल किया. इनके समर्थक व प्रस्तावक के रूप में अमर कुमार भगत, राम प्रसाद यादव, मो शौकत अली, मुरारी राम मौजूद थे. नामांकन के समय आयोग को दी गयी जानकारी के अनुसार राजद प्रत्याशी पर एक भी मामला दर्ज नहीं है. श्री भाष्कर जमीन के मामले में धनी हैं. कई प्लॉट के साथ ही आवासीय अपार्टमेंट भी है.

Next Article

Exit mobile version