सांईं हॉस्पिटल व एनआरआइ प्लाजा किया जायेगा जब्त

शराब पार्टी करते पकड़े जाने के बाद पुलिस ने की थी कार्रवाई पटना : बिहार में शराबबंदी के बावजूद जक्कनपुर के सांईं हॉस्पिटल व पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एनआरआइ प्लाजा के बैंक्वेट हॉल में शराब पार्टी चल रही थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों जगहों को सील कर दिया है. एसडीओ अलोक कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 6:47 AM
शराब पार्टी करते पकड़े जाने के बाद पुलिस ने की थी कार्रवाई
पटना : बिहार में शराबबंदी के बावजूद जक्कनपुर के सांईं हॉस्पिटल व पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एनआरआइ प्लाजा के बैंक्वेट हॉल में शराब पार्टी चल रही थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों जगहों को सील कर दिया है.
एसडीओ अलोक कुमार ने बताया कि अब सांईं हॉस्पिटल व एनआरआइ बैंक्वेट हॉल को सरकार के नियमानुसार जब्त करने की कार्रवाई एक माह के भीतर पूरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद कुछ एक जगहों से शराब पीने व पिलाने की सूचना मिलती है, जिसके बाद वहां कार्रवाई होती है और पकड़े गये लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
इसलिए सांईं हॉस्पिटल व एआरआइ प्लाजा को जब्त करने के बाद सरकार के निर्देशानुसार उस भवन पर ऑफिस, स्कूल या कुछ भी सरकारी कार्य में लाया जायेगा. गौरतलब है कि पाटलिपुत्र में स्थित आम्रपाली बैंक्वेट हॉल में पार्टी के दौरान शराब पीने व लड़कियों के डांस होने की सूचना पर राजीव नगर व पाटलिपुत्र पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात छापेमारी की थी और मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद संचालिका को भी पकड़ा गया था. वहां से कई खाली शराब की बोतल, खाने का सामान बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version