सासाराम: मीरा के खिलाफ उतरेंगी मेधावी

भभुआ (कार्यालय): सासाराम लोकसभा सीट से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के खिलाफ उनकी भतीजी मेधावी कीर्ति को अब बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेधावी पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पौत्री और सुरेश राम की बेटी हैं. वह 19 मार्च को यहां से नामांकन करेंगी. यहां के पूर्व घोषित बसपा उम्मीदवार पंकज कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 8:00 AM

भभुआ (कार्यालय): सासाराम लोकसभा सीट से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के खिलाफ उनकी भतीजी मेधावी कीर्ति को अब बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेधावी पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पौत्री और सुरेश राम की बेटी हैं. वह 19 मार्च को यहां से नामांकन करेंगी.

यहां के पूर्व घोषित बसपा उम्मीदवार पंकज कुमार के चार दिन पहले जदयू में शामिल होने के बाद आनन-फानन में मंगलवार की दोपहर बसपा ने मेधावी कीर्ति को अपना उम्मीदवार घोषित किया. बसपा के कैमूर जिलाध्यक्ष राम एकबाल राम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह मेधावी कीर्ति ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने और सासाराम से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी. इसके बाद मायावती ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए सासाराम से मेधावी कीर्ति को उम्मीदवार घोषित किया. मेधावी कीर्ति हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता सुरेश राम मोहनिया के विधायक रह चुके थे.

नीतीश में मेरी आस्था : जाकिर
लोजपा से जदयू में आये विधायक जाकिर अनवर ने मंगलवार को कहा कि मेरी आस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है. उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटा नहीं है, बल्कि मेरे ही प्रस्ताव पर अररिया से विजय मंडल को टिकट मिला है.

उन्होंने यह स्वीकार किया कि विजय मंडल को उम्मीदवार बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में रोष था. लेकिन, मैंने कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. उनसे बात कर नाराजगी दूर कर ली जायेगी. उन्होंने दावा किया कि कोसी प्रमंडल की सभी सीटों पर जदयू जीतेगा और मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा.

इसके पहले अररिया में विधायक प्रतिनिधि इश्तियाक आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जाकिर अनवर के चुनाव लड़ने की जानकारी दी गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाकिर ने पिछला लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था और महज 20 हजार मतों से पराजित हुए थे. कार्यकर्ताओं ने जाकिर अनवर को चुनाव लड़ने का न्योता दिया.

नालंदा से लड़ेंगे पूर्व डीजीपी
पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा नालंदा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. वह मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version