खाताधारी दुबई में, चेक का क्लोन बना उड़ाये 10 लाख

भोरे (गोपालगंज) : साइबर क्राइम का उस समय एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब खाताधारी के विदेश में रहने के बाद भी उसके चेक का क्लोन बना कर उसके खाते से 10 लाख रुपये दूसरे खाते पर ट्रांसफर कर दिये गये. मामला तब सामने आया, जब विदेश से खाताधारी वापस आया. राशि निकल जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:30 AM
भोरे (गोपालगंज) : साइबर क्राइम का उस समय एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब खाताधारी के विदेश में रहने के बाद भी उसके चेक का क्लोन बना कर उसके खाते से 10 लाख रुपये दूसरे खाते पर ट्रांसफर कर दिये गये.
मामला तब सामने आया, जब विदेश से खाताधारी वापस आया. राशि निकल जाने की जानकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को दी गयी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंतत: पीड़ित ने थाने में केनरा बैंक के मैनेजर, हेड क्लर्क एवं अकाउंटेंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद केनरा बैंक की लापरवाही सामने आ गयी है. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी चानस प्रसाद दुबई में नौकरी करते थे. उनका भोरे के केनरा बैंक की शाखा में एनआरआइ खाता 0987103021223 है. इस खाते में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई जमा कर रखी थी.
बीते 20 अप्रैल को जब वे विदेश से वापस घर आये और बैंक में जाकर खाते की जांच की, तो पता चला कि उसके खाते से किसी दूसरे खाते में दस लाख रुपये नेफ्ट किये गये हैं. बैंक से पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि उसके विदेश रहते ही 12 अप्रैल को उसके चेक संख्या 448978 से 10 लाख रुपये नेफ्ट कर दिये गये हैं. जबकि उक्त नंबर का चेक पीड़ित के पास मौजूद था.

Next Article

Exit mobile version