पुलिस बन लूटपाट का दिया झांसा व तीन लाख के गहने लेकर हुए फरार

कदमकुआं थाने के ठाकुरबाड़ी रोड की घटना पटना : कदमकुआं और गांधी मैदान इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो अपने आप को पुलिस होने की जानकारी देता है और आगे लूटपाट होने का भय दिखा कर महिला से सारे गहने उतरवा कर पर्स में रखवा लेता है. इसके बाद चकमा देकर पर्स को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:32 AM
कदमकुआं थाने के ठाकुरबाड़ी रोड की घटना
पटना : कदमकुआं और गांधी मैदान इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो अपने आप को पुलिस होने की जानकारी देता है और आगे लूटपाट होने का भय दिखा कर महिला से सारे गहने उतरवा कर पर्स में रखवा लेता है. इसके बाद चकमा देकर पर्स को लेकर फरार हो जाता है. ऐसी ही घटना पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के सचिव भरत मेहता की सास मृदुला मेहता (कोलकाता निवासी) के साथ कदमकुआं थाने के ठाकुरबाड़ी रोड में गुलाब बाग के पीछे घटित हुई.
वे अपने दामाद के घर से नागेश्वर कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में रिक्शा से पौने नौ बजे पूजा करने जा रही थी. इसी बीच उन्हें दो युवक मिले और कहा कि आप कमला देवी को पहचानती है. उन्हें अपराधियों ने चाकू के बल पर लूटपाट करते हुए सारे गहने छीन लिये हैं. आप भी अपना गहना उतार कर पर्स में रख लीजिए. मृदुला मेहता ने करीब तीन लाख के गहने को उतार कर पर्स में रख लिया. इसके बाद उन लोगों ने भी पर्स में रखने में मदद की और फिर चकमा देकर पर्स को लेकर भाग गये. घटना के बाद उन्होंने कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version