निखिल प्रियदर्शी, भाई व पिता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए तेज होगी पुलिस की दबिश पटना : दलित युवती के यौन उत्पीड़न मामले में बुद्धा कॉलोनी थाना कांड संख्या 187/17 में अभियुक्त बनाये गये निखिल प्रियदर्शी समेत तीन के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया. उक्त आरोप पत्र एससी-एसटी के विशेष जज अखिलानंद दूबे की अदालत में दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:52 AM
ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए तेज होगी पुलिस की दबिश
पटना : दलित युवती के यौन उत्पीड़न मामले में बुद्धा कॉलोनी थाना कांड संख्या 187/17 में अभियुक्त बनाये गये निखिल प्रियदर्शी समेत तीन के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया.
उक्त आरोप पत्र एससी-एसटी के विशेष जज अखिलानंद दूबे की अदालत में दाखिल किया गया है. मामले के विशेष लोक अभियोजक श्याम नंदन कुमार सिंह संतोष ने बताया कि मामले में जिन अभियुक्ताें के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, निखिल, उनके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा तथा भाई मनीष प्रियदर्शी शामिल हैं. वहीं युवती की पहचान उजागर करने के मामले में ब्रजेश पांडेय व संजीत शर्मा के खिलाफ अनुसंधान जारी है.
एससीएसटी थाने में भी दर्ज है मामला : अभियुक्तों के खिलाफ एससीएसटी थाने में अन्य मामला भी दर्ज है. निखिल की जमानत आवेदन पर सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी्. क्योंकि पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. अगली सुनवाई 27 मई को विशेष अदालत में की जायेगी.
ये है आरोप : पुलिस ने निखिल समेत जिन तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है उन पर यौन शोषण की शिकार युवती की पहचान उजागर करने को आरोप है. इसमें ब्रजेश पांडेय के उस वायस रिकॉर्ड पर भी आपत्ति जाहिर की गयी है जिसमें उन्होंने मामला सामने आने पर सफाई दी थी.
पटना : बीएसएससी परचा लीक मामले में एसआइटी की टीम ने निगरानी एक की विशेष अदालत में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनीत कुमार अग्रवाल व उनके सहयोगी अजय कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. उक्त मामले में एसअाइटी अब तक 22 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.
जबकि, पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार समेत आधा दर्जन के खिलाफ अभी अनुसंधान जारी है. एसआइटी ने अपने अनुसंधान के क्रम में पाया कि प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनित कुमार अग्रवाल व सहयोगी अजय दोनों का बीएसएससी के स्टाफ के साथ संपर्क रहा है.
सुधीर कुमार के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी : बीएसएससी पेपर लीक मामले में अब एसआइटी पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के खिलाफ चार्जशीट करने की तैयारी में है. जेल में पूछताछ के बाद एसआइटी ने उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार की है. रिपोर्ट आने के बाद एसआइटी चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version