स्कूल ने की थी गलत ग्रेडिंग छात्रों को मिले दो-दो रिजल्ट

सीबीएसइ ने किया ठीक दिया स्कूल को नोटिस पटना : गलती किया स्कूल ने और उसका खामियाजा अब छात्र भुगत रहे हैं. 10वीं के रिजल्ट में स्कूल की गलत ग्रेडिंग की वजह से छात्रों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला डीएवी खगौल का है. स्कूल प्रशासन की गलती की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:56 AM
सीबीएसइ ने किया ठीक दिया स्कूल को नोटिस
पटना : गलती किया स्कूल ने और उसका खामियाजा अब छात्र भुगत रहे हैं. 10वीं के रिजल्ट में स्कूल की गलत ग्रेडिंग की वजह से छात्रों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला डीएवी खगौल का है. स्कूल प्रशासन की गलती की वजह से 2015 में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने में 40 छात्रों की ग्रेडिंग गलत कर दी गयी. जिस छात्र को ए ग्रेड मिला था, उसे बी ग्रेड कर दिया.
वहीं, जिस छात्र को बी ग्रेड या सी ग्रेड मिला उसे ए ग्रेड में डाल दिया. स्कूल की इस गलत ग्रेडिंग को सीबीएसइ ने पकड़ लिया. इ सके बाद स्कूल से सारी जानकारी मांगी गयी. अब जब सीबीएसइ ने इन छात्रों के रिजल्ट में सुधार किया है, तो अब छात्रों का दो-दो रिजल्ट बन जायेगा.
गलत ग्रेडिंग पर छात्रों ने लिया नामांकन : स्कूल से 10वीं का रिजल्ट मिलने के बाद स्टूडेंट्स ने गलत ग्रेडिंग पर ही 12वीं में नामांकन भी ले लिया. लेकिन अब इनके रिजल्ट में सुधार होने के बाद अब इन्हें दूसरा रिजल्ट दिया जायेगा. डीएवी टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव निखिल कुमार ने बताया कि 40 छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. इन छात्रों के रिजल्ट को दो साल बाद सही, तो कर दिया गया है, लेकिन इन छात्रों ने पुराने रिजल्ट पर नामांकन ले लिया है. ऐसे में अब इन छात्रों को दोबारा रिजल्ट मिलेगा, तो ये किस रिजल्ट को रखेंगे. ये एक बड़ा सवाल है.
सीबीएसइ ने पत्र संख्या सीबीएसइ/आरओ/पीटीए/सीसीइ – 2016/2017 तिथि 14 मई को पत्र स्कूल को भेजा है. सीबीएसइ के अनुसार स्कूल स्तर पर छात्रों की गलत ग्रेडिंग की गयी थी. इस कारण छात्रों को नुकसान हुआ है. इसको लेकर अब सीबीएसइ ने स्कूल से जवाब भी मांगा है. ज्ञात हो कि 40 में से पांच छात्रों का रिजल्ट भी ठीक नहीं किया जा सका है.
सीसीइ के तहत जब से रिजल्ट तैयार किया जाता है, तो उसमें ग्रेडिंग की गड़बड़ी हो जाती है. 10वीं का रिजल्ट ग्रेडिंग में तैयार होता है. हर साल इस तरह की गड़बड़ी हो जाती है.
रामाशीष राय, प्राचार्य, डीएवी खगौल

Next Article

Exit mobile version