11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ यूनियन बैंक प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार, बाइक और कार जब्त

पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने सोमवार की शाम बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी मंदिर के पार्किंग एरिया से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो बोतलें शराब बरामद की गयीं हैं. गिरफ्तार किये लोगों में दो शराब खरीदनेवाले हैं, जबकि एक शराब की सप्लाइ करने आया था. शराब खरीदने के आरोप में […]

पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने सोमवार की शाम बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी मंदिर के पार्किंग एरिया से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो बोतलें शराब बरामद की गयीं हैं. गिरफ्तार किये लोगों में दो शराब खरीदनेवाले हैं, जबकि एक शराब की सप्लाइ करने आया था.
शराब खरीदने के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बेतिया शाखा के यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक नवनीत प्रकाश सिन्हा और उनका सहयोगी शशांंक शेखर शामिल हैं. पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया है. मंगलवार को तीनों को जेल भेजा जायेगा. नवनीत और शशांक शेखर बेतिया से पटना आये थे. उनकी नीरज नाम के युवक से बात हुई थी. उसने सप्लाइ करने की जिम्मेदारी ली थी. दो बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस ने नीरज की बाइक और बैंक मैनेजर की कार को जब्त कर लिया है.
पटना. पटना पुलिस ने आॅपरेशन विश्वास के तहत जिले भर में अभियान चला कर शराब के साथ 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी है. बख्तियारपुर में ट्रक लदी शराब मिली है. ट्रक में 4752 बोतल विदेशी शराब थी. इसके अलावा कोतवाली इलाके से सबसे ज्यादा 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कदमकुआं से सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. 42 बोतल शराब बरामद. वहीं पालीगंज से छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
जिले में हुई ये कार्रवाई
गिरफ्तारी : 50, देशी शराब बरामदगी : 62 लीटर, 750 एमएल महुआ शराब, 18 पाउच, चार गैलन ताड़ी बरामद. विदेश शराब बरामदगी : 4827 अंगरेजी शराब बरामद.
वाहन : ट्रक, कार, दो बाइक बरामद.
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस महकमा से मांग की है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन कराने की जवाबदेही सिर्फ इंस्पेक्टर की नहीं हो, बल्कि सभी रैंक के अधिकारियों और पदाधिकारियों की भी समान रूप से हो. उत्पाद विभाग के अधिकारियों को समान रूप से जवाबदेही मिलनी चाहिए. एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखते हुए एक ज्ञापांक सौंपा है. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, महामंत्री दीनबंधु राम, उपाध्यक्ष जेड खान एवं कुमार बंदना और संयुक्त सचिव अरविंद कुमार एवं रवींद्र कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें