कुख्यात कमलेश महतो गिरफ्तार

शेखपुरा. पूर्व सांसद राजो सिंह एवं यूपी के दो बड़े व्यवसायियों की निर्मम हत्या के आरोपित कुख्यात कमलेश महतो को सीसीए प्रस्ताव के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अरियरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कई माह पूर्व उक्त कुख्यात आरोपित के विरुद्ध शेखपुरा पुलिस ने सीसीए प्रस्ताव भेजा था. इसी सीसीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 10:29 PM

शेखपुरा. पूर्व सांसद राजो सिंह एवं यूपी के दो बड़े व्यवसायियों की निर्मम हत्या के आरोपित कुख्यात कमलेश महतो को सीसीए प्रस्ताव के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अरियरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कई माह पूर्व उक्त कुख्यात आरोपित के विरुद्ध शेखपुरा पुलिस ने सीसीए प्रस्ताव भेजा था. इसी सीसीए प्रस्ताव को मिली स्वीकृति और गिरफ्तारी आदेश के बाद अरियरी थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपित पर पूर्व सांसद राजो सिंह को शेखपुरा शहर के कांग्रेस आश्रम में गोली मार कर हत्या कर देने का आरोप था. इसके साथ ही शेखपुरा में मजदूर की तलाश में आये यूपी के दो ईंट भट्ठा संचालकों की हत्या कर शव को नदी में गाड़ने समेत अन्य आपराधिक मामलों का आरोपित था. आपराधिक मामलों में लगातार सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र में अमन व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने उक्त आरोपित को फर पर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी को जहां एसपी मीनू कुमारी बड़ी उपलब्धि मान रही है. वहीं आमलोगों में भी खुशी देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version