स्टेट हैंगर में नहीं अब चलेगी ‘हवाई नेतागिरी’
पटना: लोकसभा चुनाव में नेताओं के चॉपर (हेलीकॉप्टर) को स्टेट हैंगर में पार्किग तो मिलेगी, मगर सीधे लैंडिंग नहीं मिलेगी. इनके चॉपर को एयरपोर्ट पर लैंड कराये जाने के बाद ही स्टेट हैंगर में लाया जायेगा. इस दौरान चुनाव प्रचार में उड़नेवाले तमाम नेता एयरपोर्ट परिसर में फ्रिस्किंग जांच से होकर गुजरेंगे. जांच में नेताओं […]
पटना: लोकसभा चुनाव में नेताओं के चॉपर (हेलीकॉप्टर) को स्टेट हैंगर में पार्किग तो मिलेगी, मगर सीधे लैंडिंग नहीं मिलेगी. इनके चॉपर को एयरपोर्ट पर लैंड कराये जाने के बाद ही स्टेट हैंगर में लाया जायेगा. इस दौरान चुनाव प्रचार में उड़नेवाले तमाम नेता एयरपोर्ट परिसर में फ्रिस्किंग जांच से होकर गुजरेंगे. जांच में नेताओं की बॉडी के साथ ही उनके सामान की भी गहन जांच होगी. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पटना डॉ एन सरवण कुमार ने यह आदेश जारी कर दिया.
चुनिंदा लोगों को मिलेगी छूट : डीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान काले धन के बड़े पैमाने पर उपयोग की आशंका को देखते हुए हर स्तर पर जांच बढ़ा दी गयी है. हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा अनुशंसित कुछ संवैधानिक लोगों को इससे छूट मिलेगी.
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल या उम्मीदवार अनुमति लेकर पूर्व की तरह ही स्टेट हैंगर में चॉपर की पार्किग कर सकेंगे. मगर आगमन-प्रस्थान के दौरान उनको जांच से होकर गुजरना होगा. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी आवश्यकता पड़ने पर हेलिकॉप्टर या विमानों में भेजे गये पार्सल की जांच भी कर सकेंगे.
50 हजार से अधिक रकम लेकर चलें तो पास रखें सबूत
आप 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर चल रहे हैं तो उसके आगमन का स्नेत साथ रखें. जांच के दौरान अगर स्नेत नहीं बता पाये, तो आपका पैसा जब्त हो सकता है. डीएम ने कहा कि काले धन की गहराई से मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए हर जगह फ्लाइंग स्क्वायड और स्टैटिक सर्विलांस टीम लगायी गयी है, जो सड़कों पर गाड़ियों में नकदी लेकर चलने वालों की जांच करेगी. जांच में 50 हजार रुपये से अधिक पाये जाने पर उसका स्नेत व प्रमाण देना होगा. यह नियम सामान्य लोगों से लेकर हर तबके पर लागू रहेगा.
ट्रेनों में जांच करेगा स्पेशल सेल
डीएम ने कहा कि ट्रेनों में जीआरपी व आरपीएफ नियमित रुप से जांच अभियान चलायेगी. इसके साथ ही अलग से स्पेशल सेल भी रहेगा जो गुप्त सूचना के आधार पर यात्रियों के सामान की जांच कर सकेगा. हालांकि जांच में यात्रियों की निजता का पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसको लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.