मोदी नफरत फैला रहे, नीतीश कागजी शेर
बिक्रम: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद उम्मीदवार और अपनी पुत्री मीसा भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बुधवार को बिक्रमपहुंचे. यहां समर्थकों की भारी भीड़ से गद्गद लालू ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने नरेंद्र मोदी को नफरत फैलानेवाला और देश को तोड़नेवाला बताया. उन्होंने कहा कि […]
बिक्रम: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद उम्मीदवार और अपनी पुत्री मीसा भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बुधवार को बिक्रमपहुंचे. यहां समर्थकों की भारी भीड़ से गद्गद लालू ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा.
उन्होंने नरेंद्र मोदी को नफरत फैलानेवाला और देश को तोड़नेवाला बताया. उन्होंने कहा कि मेरे शरीर में जब तक एक कतरा भी खून रहेगा भारत को टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने नीतीश कुमार को कागजी शेर बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने राज्य में लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. वहीं, उन्होंने रामविलास पासवान और रामकृपाल पर अपने सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया .
बिहटा में लालू का रोड शो, उमड़ी भीड़
बुधवार को बिहटा में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मीसा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रोड शो निकाला. जो कनपा पतुत मार्ग से होते हुए लालू प्रसाद यादव का काफिला बिहटा पहुंचा. इस दौरान कई जगहों पर मौजूद सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओंने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद नेऊरा होते हुए वे वापस पटना लौट गये. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से अपनी बेटी के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए रोड शो कर रहे लालू प्रसाद ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य देश को विभाजन से बचाना है.