ससुराल आये युवक को कुल्हाड़ी से काटा, मौत
कौआकोल (नवादा) : जिले के कौआकोल स्थित सेखोदेवरा गांव में ससुराल आये एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की आधी रात की है. मृतक जमुई जिले के सिकंदरा थाने के नोनी भलुआ का रहनेवाला उत्तम उर्फ पप्पू कुमार था. जानकारी के अनुसार, उत्तम उर्फ पप्पू कुमार गुरुवार की […]
कौआकोल (नवादा) : जिले के कौआकोल स्थित सेखोदेवरा गांव में ससुराल आये एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की आधी रात की है. मृतक जमुई जिले के सिकंदरा थाने के नोनी भलुआ का रहनेवाला उत्तम उर्फ पप्पू कुमार था. जानकारी के अनुसार, उत्तम उर्फ पप्पू कुमार गुरुवार की रात परिवारवालों के साथ घर की छत पर सोया था.
रात करीब 12:30 बजे किसी ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज पर घरवालों की नींद टूटी, पर जब तक वे कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो चुकी थी. हमला किसने किया, यह पता नहीं चल सका है. पिछले 29 अप्रैल को ही उसकी शादी रामनरेश पासवान की बेटी रीमा के साथ हुई थी. पुलिस को परिजनों ने बताया कि घटना के दिन ही पप्पू के साले जीतू का गांव के ही विनोद पासवान के साथ विवाद हुआ था. विनोद ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.