10 धुर जमीन के लिए पीट कर अधेड़ की ले ली जान
जिले के भगवानपुर थाने के जुआफर गांव में शनिवार की शाम जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं, इसी पक्ष के करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक शकलदेव यादव जुआफर गांव का रहनेवाला था. […]
जिले के भगवानपुर थाने के जुआफर गांव में शनिवार की शाम जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
वहीं, इसी पक्ष के करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक शकलदेव यादव जुआफर गांव का रहनेवाला था. घायल बिंदा यादव, मुंशी यादव, जूली देवी, ज्ञांती देवी तथा बबीता देवी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल बबीता देवी ने बताया कि उनके घर के सामने 10 धूर गैरमजरूआ जमीन है, जो वर्षों से उनके दखल-कब्जे में थी. इधर, कुछ दिनों से गांव के ही ललन यादव के परिवार के लोग उस जमीन पर पलानी व मवेशी को बांध कर दखल करने का प्रयास कर रहे थे. इसकी शिकायत स्थानीय थाने को दी गयी. पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को झगड़ा करने से मना किया. उसने बताया कि शनिवार की शाम फिर से वे लोग जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे थे.
उनको थाने चलने को कहा, तो वे तैयार नहीं हुए. जब थाने जाने के लिए निकले, तो ललन यादव के घर के लोगों ने लाठी, डंडा तथा धारदार हथियार से हमला बोल दिया. घायलों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया. वहां से डाॅक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने इस मामले में ललन यादव, बबन यादव, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, नवाब, जुगलावती देवी व शुभावती देवी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.