200 से अधिक बाइक के साथ पुलिस ने किया मार्च

पटना : नगर निगम के चुनाव को देखते हुए राजधानी का लाॅ एंड आर्डर दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की रात बाइक से शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उनके साथ करीब 200 बाइक सवार पुलिस कर्मी थे. एसएसपी खुद बाइक ड्राइव कर रहे थे, उनके साथ एएसपी राकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 7:11 AM
पटना : नगर निगम के चुनाव को देखते हुए राजधानी का लाॅ एंड आर्डर दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की रात बाइक से शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उनके साथ करीब 200 बाइक सवार पुलिस कर्मी थे. एसएसपी खुद बाइक ड्राइव कर रहे थे, उनके साथ एएसपी राकेश कुमार दूबे भी थे. उन्होंने गांधी मैदान से इसकी शुरुआत की.
वह पीरबहोर, कदमकुआं, गांधी मैदान थाना, कोतवाली, शास्त्रीनगर होते हुए फुलवारी थाने पहुंचे थे. सभी थानों का निरीक्षण किया और चुनाव में पुलिस सजग और सर्तक है, इसके लिए संदेश दिया. इधर, राजाबाजार में सोमवार को हेलमेट चेकिंग के दौरान एंटी रेस की टीम से एक बाइक सवार की बहस हो गयी. समनपुरा का रहने वाला एक युवक बिना हेलमेट लगाये बाइक चला रहा था. इस दौरान पुलिस टीम ने जब उसे रोका और एक हजार रुपये फाइन देने की बात कही तो वह पुलिस से ही उलझ गया.

Next Article

Exit mobile version