फुलवारी में युवक की हत्या

चेहरे को कूच-कूच कर शिनाख्त मिटाने का किया गया था प्रयास फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के नया टोला के अल ग्यास नगर में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक कर फरार हो गये. मृतक का चेहरा इस तरह कुचल दिया गया था, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 6:51 AM
चेहरे को कूच-कूच कर शिनाख्त मिटाने का किया गया था प्रयास
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के नया टोला के अल ग्यास नगर में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक कर फरार हो गये. मृतक का चेहरा इस तरह कुचल दिया गया था, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था.
शव में कीड़े पड़ चुके थे, जिससे आशंका जतायी जा रही है की हत्या तीन दिन पहले ही की गयी है. मृत युवक की शिनाख्त अल ग्यास नगर निवासी ऑटोचालक मो सैयद के बड़े बेटे मो विक्की के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं, मोहल्ले में रमजान का माहौल गमगीन हो गया. बेरोजगार विक्की (18)काम की तलाश में तीन दिन पूर्व ही शनिवार की सुबह घर से निकला था. परिजनों को लगा कि कहीं काम की तलाश में गया होगा. इधर, मंगलवार की शाम उसके घर से दक्षिण बधार में एक निर्माणाधीन मकान से उसका बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. ट्रेनी आइपीएस सह थानेदार योगेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
दानापुर. अपराधियों ने सरेशाम सेना के फैमिली र्क्वाटर के गेट के सामने महावीर मंदिर के पास एमइएस के सफाईकर्मी विजय राम (48 वर्ष) को पेट में दो गोलियां मार कर जख्मी कर दिया. अपराधी पिस्तौल लहराते हुए आराम से फरार हो गये. यह घटना दानापुर थाने के सेना के फैमिली र्क्वाटर के पास महावीर मंदिर के पास मंगलवार की रात करीब पौने आठ बजे घटी.
जख्मी विजय को लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. एमइएस कर्मी ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोल रूम को रात 8 बज कर 11 मिनट पर दिये जाने के बाद भी पुलिस आधा घंटा के बाद पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे व दो चप्पलें बरामद की हैं.
जख्मी विजय की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि फोन आया, तो घर से करीब साढ़े पांच बजे निकले थे. बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले वे गोरा बाजार में किराये पर अपनी तीन पुत्रियों के साथ रहते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी विजय के होश में आने के बाद ही बयान दर्ज किया जायेगा. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version