घूस लेते मनरेगा का पीओ गिरफ्तार
रामगढ़वा (पूचं) : निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह सात बजे 25 हजार रुपये रिश्वत लेते मनरेगा के पीओ अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया. वह चाय की दुकान के पास पूर्व मुखिया के पति राजीव कुमार श्रीवास्तव से घूस ले रहा था. पीओ ने सकरार पंचायत की पूर्व मुखिया बबीता कुमारी के पति राजीव […]
रामगढ़वा (पूचं) : निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह सात बजे 25 हजार रुपये रिश्वत लेते मनरेगा के पीओ अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया. वह चाय की दुकान के पास पूर्व मुखिया के पति राजीव कुमार श्रीवास्तव से घूस ले रहा था. पीओ ने सकरार पंचायत की पूर्व मुखिया बबीता कुमारी के पति राजीव कुमार श्रीवास्तव से मनरेगा के तहत कराये गये काम का बकाया भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी.