लूटपाट में आचार्य की चाकू मार हत्या
गोपालगंज : विजयीपुर थाने के गंगाछापर रामपुर गांव के पास बुधवार की देर रात तिलक समारोह से पूजा करा कर लौट रहे आचार्य रवि प्रकाश तिवारी की लूटपाट के दौरान चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधी उनकी बाइक, सोने की अंगूठी और रुपये लेकर भाग निकले. आचार्य विजयीपुर थाने के बकैनिया गांव के […]
गोपालगंज : विजयीपुर थाने के गंगाछापर रामपुर गांव के पास बुधवार की देर रात तिलक समारोह से पूजा करा कर लौट रहे आचार्य रवि प्रकाश तिवारी की लूटपाट के दौरान चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधी उनकी बाइक, सोने की अंगूठी और रुपये लेकर भाग निकले. आचार्य विजयीपुर थाने के बकैनिया गांव के निवासी थे. बुधवार को रवि प्रकाश मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में तिलक में पूजा कराने गये थे.