बस के अंदर मिला हत्या कर फेंका गया शव
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पंचशील उच्च विद्यालय के समीप शनिवार की सुबह सिटी बस के अंदर हत्या कर रखे 14 वर्षीय खलासी मिठ्ठू चौधरी का शव पुलिस ने बरामद किया. घटना स्थल के समीप ही मिठठू का घर था. मां ने बताया कि बस मालिक के पुत्र ने आकर शनिवार की सुबह […]
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पंचशील उच्च विद्यालय के समीप शनिवार की सुबह सिटी बस के अंदर हत्या कर रखे 14 वर्षीय खलासी मिठ्ठू चौधरी का शव पुलिस ने बरामद किया. घटना स्थल के समीप ही मिठठू का घर था. मां ने बताया कि बस मालिक के पुत्र ने आकर शनिवार की सुबह छह बजे सूचना दिया कि उसे करेंट लग गया है, इसके बाद जब बस के अंदर जाकर देखा तो पाया कि बेटा मिठ्ठू बस के पीछे में पड़ा है, सिर पर खंती से प्रहार का चोट है, गले पर रस्सी का निशान है, साथ ही हाथ पैर पर भी चोट के निशान थे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा.
दो दिन पहले निकला था घर से
कुम्हरार पंचशील स्कूल के समीप बाहर में रहने वाले सुनील चौधरी की पत्नी मिंता देवी ने बताया कि बस मालिक का पुत्र डब्लू और बबलू ने फोन कर बीते एक जून को बुलाया था. घर से वह तीन बजे निकला था. मां ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे व शाम छह बजे उससे मोबाइल पर बात हुई तो उसने कहा कि हम आज नहीं आयेंगे. इसके बाद शनिवार की सुबह उसका शव बस के अंदर मिला. मां सब्जी बेच कर व पिता मजदूरी कर बच्चों का भरन पोषण करती है.
मां ने बताया कि हम कुम्हरार में सब्जी बेचने का काम करती हूं. मेरे छह बच्चे है, इसमें चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं. सबसे बड़ा राहुल चौधरी है, इसके बाद नीतीश व मिट्ठू के बाद छोटा सुमित है. मां के अनुसार बस में खून लगा खंती और रस्सी भी पड़ा था.
हत्या की दर्ज हुई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतित होता है कि उसकी मौत करेंट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल परिजनों के बयान पर बस मालिक, चालक व कंडक्टर समेत अन्य पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. अब मामले में जांच पड़ताल आरंभ किया गया है. बस को भी जब्त कर लिया गया है. पुिलस मामले की छानबीन कर रही है.