बिहार में चलेगा ड्रग्स पर पूर्ण विराम अभियान, ब्रांड एंबेसडर बनी साइकिल गर्ल ज्योति
आज के युवा को ज्योति की विपरीत परिस्थिति में हार न मानने की जिद, साहस के साथ अपनी मंजिल प्राप्त करने के जज्बे से सीख लेनी चाहिए.
पटना. समाज कल्याण विभाग ने कोरोना काल में खुद साइकिल चलाकर बीमार पिता को बिहार लेकर आने वाली ज्योति कुमारी को ड्रग्स पर पूर्ण विराम अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
विभाग के निदेशक दयानिधान पांडेय ने दरभंगा जाकर ज्योति कुमारी को सम्मानित किया है. सम्मान के रूप में उसे 50 हजार रुपये के चेक के साथ साथ टैब और ट्रैक शूट दिया गया.
दयानिधान पांडेय ने कहा कि ज्योति ने साहस, मजबूत इरादा और हौसला के कारण बीमार पिता को लेकर अपने घर पहुंच गयी.
इसलिए विभाग ने ड्रग्स पर पूर्ण विराम अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आज के युवा को ज्योति की विपरीत परिस्थिति में हार न मानने की जिद, साहस के साथ अपनी मंजिल प्राप्त करने के जज्बे से सीख लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कोई भी नशा स्वंय एवं परिवार को बर्बाद ही करता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन न करने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
Posted by Ashish Jha