17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएससी की इन दो परीक्षाओं से मिलेगी बड़ी संख्या में नौकरी, जानें कब निकलेगा आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की आगामी दो परीक्षाओं से युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर मिलने जा रहा है. द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा एवं तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर आयोग ने कवायद शुरु कर दी है.

पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की आगामी दो परीक्षाओं से युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर मिलने जा रहा है. द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा एवं तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर आयोग ने कवायद शुरु कर दी है. द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर रोस्टर वेरीफिकेशन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जा चुका है.

दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा एवं तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए सबसे अधिक नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन 2188 निम्न वर्गीय लिपिक की नियुक्ति होनी है.

इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में 26 सौ से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं तृतीय स्नातक लेवल संयुक्त परीक्षा से दो हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. इधर, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा को अंतिम रूप देने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 14 दिसंबर से आरंभ हो रही है.

40 हजार से अधिक आवेदन पर होगी मुख्य परीक्षा

द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा एवं तृतीय स्नातक लेवल संयुक्त परीक्षा के लिए यदि 40-40 हजार आवेदन आते हैं, तो आयोग के स्तर से केवल प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थियों का टंकण, आशुलेखन या फिजिकल जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यदि इससे अधिक आवेदन आते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. नियुक्ति के लिए विज्ञापन के बाद यदि 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा टंकण, आशुलेखन व शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी.

रिक्तियां

  • श्रम संसाधन विभाग- आशुलिपिक – 16

  • नगर विकास सह आवास विभाग : निम्न वर्गीय लिपिक : 2188

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – आशुलिपिक : 12

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक राजभाषा अनुदेशक : 1

  • अल्प संख्यक कल्याण विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 75

  • स्वास्थ्य विभाग- फाइलेरिया निरीक्षक : 69

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक अनुदेशक : 7

  • श्रम संसाधन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 54

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – अनुदेशक : 7

  • खान एवं भूतत्व विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 58

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – टंकक सह लिपिक : 4

  • परिवहन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 89

  • अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 69

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें