कब्रिस्तान की सफाई में निकली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, जानिए पूरा मामला…
शराब की खाली बोतलों को जमा कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को सूचित किया गया
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना से महज कुछ सौ मीटर पर धर्मपुर चौक स्थित कब्रिस्तान से सैकड़ों शराब की बोतलें मिली है.जिससे चेरियाबरियारपुर मुस्लिम कमेटी के सदस्य सकते में हैं. बताया जाता है कब्रिस्तान में बढ़े जंगलों की सफाई कमेटी के द्वारा करायी जा रही थी. इस दौरान बड़े पैमाने पर मिल रहे शराब की खाली बोतलों को देखकर सफाई कर्मी अचंभित रह गये. और सदस्यों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे कमेटी सदस्यों ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. कमेटि के सदस्यों ने बताया थाना से महज कुछ फासले पर अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. एवं इसकी भनक पुलिस प्रशासन को नहीं लगना बड़ी हैरानी की बात है. एक दिन के कब्रिस्तान सफाई अभियान में दो सौ से अधिक खाली बोतलें बरामद की गई है.तथा उक्त खाली बोतलों को जमा कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को सूचित किया गया है. साथ ही उसकी तस्वीर भी दिखायी गयी है. खाली बोतलों को रातो रात वहां से हटा दिया गया है. लोगों ने बताया कि यह चौक शराब पीने और बेचने का अड्डा बन गया है. पांच बजे शाम से देर रात तक यहां पर शराब खरीदने और पीने के लिए लोग पहुंचते हैं.
कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक बंद रहेंगे मदरसा
कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के मद्देनजर मदरसा पंचबीर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. मदरसों की साफ-सफाई भी करायी जा रही है. मदरसों में तकरीबन 350 बच्चे पढ़ाई करते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से होनेवाली बीमारीयों को देखते हुए मदरसा हैदरिया के उस्ताद और ग्रामीणों की एक बैठक मदरसा हैदरिया के सचिव हाफिज अलकमा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए 31 मार्च तक के लिए मदरसा हैदरिया, सहित जितने भी प्राइवेट स्कूल प्राइवेट कोचिंग सेंटर गांव में चल रहें हैं उसे बंद करने का निर्णय लिया गया. मदरसा के मुफ्ती फखरे आलम नुमानी ने मीटिंग में मौजूद लोगों को कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि खुद को हिफाजत से रहें .मौके पर मदरसा कमिटी के सदस्य मो इम्दादुल्लाह ,मो शारिक,मो माजिद मिस्त्री, मो तैयब, मो वाहिद हुसैन, मो खुर्शीद, हाफिज मो जफर इमाम ,महबूब आलम आदि मौजूद थे.