पटना में पति को छुड़ाने थाने आयी विवाहिता की सड़क हादसे में मौत

जिले के धनरुआ थाने में शराब पीने के आरोप में बंद पति को छुड़ाने आयी 29 वर्षीया विवाहिता डिंपल देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह थाने से निकलकर घर जा रही थी कि तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 6:41 PM

पटना. जिले के धनरुआ थाने में शराब पीने के आरोप में बंद पति को छुड़ाने आयी 29 वर्षीया विवाहिता डिंपल देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह थाने से निकलकर घर जा रही थी कि तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दी. मृतका डिंपल धनरुआ के छोटकी धमौल गांव निवासी विक्की राम की पत्नी थी. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पति को जेल से बाहर लाने में हुई थी नाकाम 

बीती रात विक्की राम शराब के नशे में धूत होकर घर में हंगामा कर रहा था. डिंपल ने अपने भाई की मदद से डायल 112 की पुलिस का सूचना दी थी. थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंचकर विक्की राम को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाने ले आयी. सुबह डिंपल अपने पति को छुड़ाने धनरुआ थाने पहुंची थी और पुलिस से पति को इस बार छोड़ देने की गुहार लगायी थी. हालांकि पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसके पति को छोड़ने से मना कर दिया. इसके बाद डिंपल थाने से बाहर निकलकर घर वापस जा रही थी. वह थाने से थोड़ी दूर ही गई थी कि पटना की ओर से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

उपचार के दौरान मौत 

पुलिस ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. शाम को पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक संजीव कुमार नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के चक मोहीउद्दीनपुर गांव का रहनेवाला है. बताया जाता है कि वह सुबह बालू लाने पालीगंज के महबलीपुर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इधर उक्त घटना के बाद डिंपल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version