14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पटाखा की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

रविवार को दिवाली के मौके पर बाजार में पटाखा खरीदने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. लोग अपने जरूरत के सामान खरीद रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट से पटाखा दुकान में आग लग गई. आग लगने के बाद पटाखा खुद से फूटने लगे, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

मुजफ्फरपुर. शहर के एक व्यस्तम इलाके में रविवार को एक पटाखा की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पूरा इलाका धूआं-धुआं हो गया. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा चौक के पास की है. दरअसल, रविवार को दिवाली के मौके पर बाजार में पटाखा खरीदने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. लोग अपने जरूरत के सामान खरीद रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट से पटाखा दुकान में आग लग गई. आग लगने के बाद पटाखा खुद से फूटने लगे, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक पूरी दुकान जलकर राख हो गई. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा. गनीमत की बात रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.

अवैध रूप से चल रही थी दुकान

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अवैध रूप से संचालित एक पटाखा दुकान में आग लग गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां अवैध रूप से जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते पटाखे की दुकान लगाई गई थी, जिसमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा इलाका पटाखे की आवाज से थर्रा गया. पटाखे की आवाज इतनी जबरदस्त हो रही थी कि उसके पास जाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पाई और पूरा दुकान जलकर राख हो गया. लोग इधर-उधर भागते नजर आए. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो चुका था.

Also Read: सामाजिक समरसता का प्रतीक है मां काली की पूजा, दीक्षा लेने के लिए जाति का कोई बन्धन नहीं

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग

आग इतनी जबरदस्त थीं की कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. हालांकि ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष भी पैदल ही घटनास्थल पर दौड़ते दौड़ते पहुंचे. स्थानीय लोगों को कहना है कि दीपावली से पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा पटाखे की बिक्री पर रोक लगाई गई थी. वही इस आदेश की अभिहेलना करते हुए अवैध रूप से शहर के अलग-अलग जगह पर पटाखे की दुकान लगाई गई थी. पटाखे की एक दुकान में अचानक लगी आग के बाद अफरा तफरी मच गई. अब देखने वाले बात होगी कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद अवैध रूप से संचालित पटाखे दुकान के ऊपर मुजफ्फरपुर पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है? बताया गया है कि ये दुकानें अवैध रूप से एक ट्रांसफार्मर के नीचे लगाई गई थी. ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से ही आग लग गई, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें