कुल 383 मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने ली जायजा

एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को एमपी हाइस्कूल, बक्सर में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:35 PM

बक्सर. आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को एमपी हाई स्कूल, बक्सर में किया गया. जिसमें कुल 383 मतदान दलों के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पॉलियों में सुबह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे शाम तक आयोजित किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान दल के सभी पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव की महत्ता को देखते हुए इवीएम मशीन से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मतदान दलों को चुनाव के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर सभी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एमपी हाइ स्कूल में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया एवं बक्सर जिले के मतदान कर्मियों का पोस्टल बैलेट से कराया जा रहे मतदान कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दी. निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों का पोस्टल बैलेट से मतदान का कार्य 25 मई 2024 तक कराया जा रहा है. इस दौरान सभी मतदान दल के पदाधिकारी/कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एमपी हाई स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदाताओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बक्सर, प्रधानाध्यापक एमपी हाई स्कूल, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक, अन्य मास्टर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version